इंग्लैंड ने 4 विकेट से हराया, चार विकेट लेने वाली चार्लोट डीन बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

By author16 dec 4 -
371
Spread the love

नई दिल्ली। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर इन दिनों बीमार चल रहे हैं। कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहे पर्रिकर बीमारी की वजह से बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं, लेकिन बीमारी के बावजूद वह अपने काम से पीछे नहीं हट रहे हैं। रविवार को सीएम मनोहर पर्रिकर गोवा में बन रहे जुआरी ब्रिज और तीसरे मांडवी ब्रिज का जायजा लेने पहुंचे। उनकी तस्वीरें कई जगहों पर नजर आ रही है।Manohar Parrikar

एक तस्वीर में सीएम मनोहर पर्रिकर राज्य के पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ काम के बारे में बात करते दिख रहे हैं। तस्वीर में मनोहर पर्रिकर के नाक से दवा की एक पाइप निकली दिख रही है। इलाज के दौरान भी वे काफी सक्रिय दिख रहे हैं। बीमारी की वजह से उनका शरीर काफी कमजोर दिख रहा है। हालांकि उनकी गतिशीलता में कोई कमी नहीं दिख रही है।

एक दूसरी तस्वीर में वह ब्रिज के ऊपर से नीचे की ट्रैफिक का जायजा ले रहे हैं। दिल्ली स्थित एम्स से छुट्टी के बाद करीब दो महीने में वह पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए हैं। पर्रिकर एम्स से छुट्टी मिलने के बाद 14 अक्टूबर को गोवा लौट आए थे और तब से अपने घर पर हैं।Manohar Parrikar

14 अक्टूबर के बाद यह पहली बार है जब वह अपने घर से बाहर निकले हैं। रविवार को मुख्यमंत्री पोरवोरिम से मर्सेस गए और पुल का निरीक्षण किया। यह मंडोवी नदी पर बनने वाला तीसरा पुल है। इस पुल के अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है। यह पणजी को शेष गोवा से जोड़ेगा। यहां पर्रिकर अपनी कार से उतरे और गोवा अवसंरचना विकास निगम और ठेका पाने वाली कंपनी लार्सेन और टोब्रो के अधिकारियों के साथ काम की प्रगति पर चर्चा की।Manohar Parrikar

Facebook Comments
Previous articleA big loss to BJP in 2018 elections !! Congress confident of 2019 ?
Next articleHere are 10 reasons why Modi is good for India