रोटोमैक बैंक लोन घोटाला मामले में विक्रम कोठारी की गिरफ्तारी संभव, कानपुर में पूछताछ जारी

By -
278
Spread the love

रोटोमैक बैंक लोन घोटाला मामले में विक्रम कोठारी की गिरफ्तारी संभव, कानपुर में पूछताछ जारी

कानपुर: रोटोमैक पेन कंपनी के प्रमुख विक्रम कोठारी द्वारा कई बैंकों को 800 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में सोमवार को सीबीआई ने कानपुर में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की. कोठारी कानपुर स्थित रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं.

माना जा रहा है कि सीबीआई उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है. इससे पहले माना जा रहा था कि कोठारी देश छोड़ कर भाग सकते हैं. हालांकि कोठारी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा था कि मैं कानपुर में ही हूं, कहीं भागा नहीं हूं और जल्द ही बैंक के पैसे चुका दूंगा. मेरे बारे में जिस तरह की खबरें चल रही हैं वह सही नहीं हैं.

रविवार को वे एक शादी समारोह में भी दिखाई दिए. इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत कई दिग्गज राजनैतिक और कारोबारी मौजूद थे.

कानपुर में कोठारी के माल रोड स्थित ऑफिस पर बीते सप्ताह ताला लगा मिला था. बैंक ऑफ बड़ौदा से मिली शिकायत के बाद सीबीआई कानपुर में उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सीबीआई के एक अधिकारी ने को बताया, “कानपुर में कोठारी, उनकी पत्नी और बेटे से पूछताछ की गई.”

अधिकारी ने बताया कि कोठारी के खिलाफ रविवार रात मामला भी दर्ज कर लिया गया है. कोठारी ने इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 800 करोड़ रुपये के ऋण लिया था.

R ANI KANPUR CBI TEAM 1

कौन है विक्रम कोठारी
विक्रम कोठारी का नाता पान पराग से भी रहा है. मनसुख भाई कोठारी के निधन के बाद उनके बेटों दीपक कोठारी और विक्रम कोठारी ने बिजनेस को बांट लिया था. विक्रम के पास पेन बनाने वाली कंपनी रोटोमैक आई. सलमान खान कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर बने. कंपनी का एक दौर ऐसा था कि हर दूसरे तीसरे हाथ में रोटेमैक पैन नजर आता था.

Facebook Comments
Previous articleपांड्या ने मैच में किया ऐसा कारनामा, पूरे स्टेडियम में छा गया सन्नाटा
Next articleये खास ट्रेन 20 मिनट में पहुंचा देगी मुंबई से पुणे तक, अभी लगते हैं तीन घंटे