कनाडा के पीएम ने भारत में बेली रोटियां, 23 फरवरी को करेंगे पीएम मोदी से मुलाक़ात

By -
390
Spread the love

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इन दिनों अपनी पूरी फैमिली के साथ भारत के दौरे पर हैं। इस दौरे पर वे भारत के कई स्थानों की सैर कर रहे हैं। हाल ही में वे अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गए। यहां उन्होंने अपने परिवार के साथ मत्था टेका। उन्होंने यहां गुरु राम दास जी लंगर हॉल में भक्तों के लिए रोटियां भी बेलीं।

इस दौरान सफेद कुर्ते-पजामे में थे और उन्होंने सिर पर यहां का पारंपरिक केसरिया कपड़ा भी बांधा हुआ था। उनकी पत्नी सोफी ग्रेगोयर ट्रूडो और दो बच्चे भी पंजाबी लिबास में थे। कनाडाई पीएम का परिवार करीब एक घंटे तक यहां रहा। बता दें कि ट्रूडो एक हफ्ते के भारत दौरे पर आए हैं। बुधवार को उनके दौरे का पांचवा दिन था। वे 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

सिद्धू ने किया स्वागत

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जस्टिन ट्रूडो अपनी पत्नी, दो बच्चों, मंत्रियों और सांसदों के डेलिगेशन के साथ सुबह 10ः40 बजे श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पंजाब के पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने उनका स्वागत किया।

ट्रूडो ने हाथ जोड़कर किया भक्तों का अभिवादन

ट्रूडो परिवार ने यहां भक्तों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान कई लोग मोबाइल से उनकी फोटो ले रहे थे। इस मौके पर ट्रूडो परिवार को मंदिर में सिरोपा भेंट किया गया है। बता दें कि यह सम्मान के लिए सिर पर बांधा जाने वाला एक कपड़ा होता है। ट्रूडो परिवार की सिक्युरिटी में पूरे शहर में पंजाब पुलिस के 1500 जवान तैनात किए गए थे। इसके अलावा कनाडाई मेहमानों के चारों ओर एसजीपीसी के वॉलंटियर्स घेरा बनाकर खड़े रहे। उनकी सुरक्षा में कनाडाई सिक्युरिटी ऑफशियल्स भी शामिल

यह भी पढ़ें

Facebook Comments
Previous articleदीपिका पादुकोण ने शेयर की अपनी लिखी हुई कविता, क्या आपने पढ़ी
Next articleGDP ग्रोथ रेट में चीन से आगे पहुंचा भारत, दिसंबर तिमाही में 7.2% रही वृद्धि दर