कुली से बना था मुंबई का डॉन, इंदिरा गांधी के ऑर्डर पर गया था पहली बार जेल

By -
332
Spread the love

मुंबई को वैसे तो सपनों की नगरी कहा जाता है यहां पर हर कोई अमीर बनने का सपना सजाए आता है। अमीर बनने की चाह में यहां कोई बिजनेसमैन बन जाता है तो कोई अंडरवर्ल्ड का डॉन बन जाता है। मुंबई का अंडरवर्ल्ड से पुराना नाता रहा है। आज़ादी के बाद से ही मुंबई में कई अंडरवर्ल्ड डॉन ने राज करना चाहा लेकिन इनकी सत्ता थोड़े दिन चलती और फिर ये डॉन गायब हो जाते।

मुंबई में यूं तो कई अंडरवर्ल्ड डॉन आए और गए लेकिन एक अंडरवर्ल्ड डॉन मुंबई में काफी फेमस हुआ। इस डॉन का नाम था ‘हाजी मस्तान’। 1 मार्च 1926 को जन्मा इस डॉन की ज़िन्दगी में कभी ऐसे भी दिन थे जब इसे भूखा मरना पड़ा था। इस डॉन ने कुली का भी काम किया। फिर किस्मत यूं पलटी की ये डॉन बन गया। आज हम आपको इसी डॉन की इंट्रेस्टिंग कहानी बताने वाले हैं…

कौन था हाजी मस्तान

Facebook Comments
Previous articleआज है छत्रपति शिवाजी की 388वीं जयंती, पीएम मोदी नें दी श्रद्धांजली
Next articleश्रीदेवी के निधन के बाद पहली बार बोले बोनी कपूर, ख़त में बयां किया अपना दर्द