बुधवार के दिन भूलकर भी ये 7 काम नहीं करना चाहिए

    By -
    340
    Spread the love
    बुधवार को धोखे से भी न करें ये काम वरना कंगाली नहीं छोड़ेगी जान… दोस्तों बुधवार का दिन बुध देव को समर्पित है. इसके अलावा यदि इस दिन भगवान
    गणेश की भी पूजा की जाए तो अत्‍यंत लाभ की प्राप्‍ति होती है. प्रथम पूज्य गणेशजी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

    बुधवार का दिन गणेशजी की पूजा के साथ साथ बुध देव की भी पूजा की जाती है. जैसे गणेशजी की पूजा करने का अपना ही विधान है वैसे बुध देव की पूजा का भी अपना ही विधान है. बुद्ध देव को बुधवार और हरा रंग बहुत प्रिय ! आपकी जानकारी के लये बता दें कि बुधवार के दिन बुध देव की पूजा अर्चना से प्रसन्न कर उनसे बुद्धि, बल,और वेतन मे वृद्धि की जा सकती है. बुद्ध देव को बुधवार और हरा रंग बहुत प्रिय है. हरा रंग शुभता और हरियाली का प्रतिक है. जीवन को हरा-भरा बनाए रखने के लिए बुधवार को घर लाएं ये चीजें. साबुत मूंग दाल, हरा धनिया, पालक अथवा सरसों का साग, हरी मिर्च, पपीता, अमरूद जीवन में सफलता के लिए बुद्धि की बहुत जरूरत होती. बुधवार के स्वामी बुधदेव बुद्धि के दायक हैं. कर्म तो हर व्यक्ति करता है परंतु कर्मों का फल हर किसी को हासिल नहीं होता. जीवन में सफलता हासिल करने के लिए बुद्धि की जरूरत होती है. बुधवार के स्वामी बुद्धदेव बुद्धि के प्रदायक हैं. बुधवार के दिन बुद्ध देव को प्रसन्न कर पा सकते हैं बुद्धि, बल और वेतन में वृद्धि का वरदान. बुद्ध देव को बुधवार और हरा रंग बहुत प्रिय है. हरा रंग शुभ और हरियाली का प्रतीक है. जीवन को हरा-भरा बनाए रखने के लिए ये काम नहीं करना चाहिए. बुधवार के दिन पान नहीं खाना चाहिए. इस दिन को दूध जलाने का काम नहीं करना चाहिए जैसे खीर बनाना, दूध उबलना. नए कपड़े और जूते ना तो खरीदना चाहिए और न ही पहनना चाहिए. किसी भी कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए टूथपेस्ट, ब्रश और कोई भी ऐसी चीज जो बाल से संबंधित है. उसे नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन किन्नर का अपमान नहीं करना चाहिए.पुरूषों को ससुराल नहीं जाना चाहिए. साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को घर पर निमंत्रण न दें. अधिक जानकारी के लिए देखें नीचे दी गई वीडियो. अगर किसी वजह से वीडियो न चले तो वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें !

    Facebook Comments
    Previous articleसाथी पत्रकार ने खोल दी रवीश कुमार की पोल, आप भी देखिए रवीश कुमार की सच्चाई
    Next articlearisingindian hindi site test